
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिन विभागों में शत-प्रतिशत असंतुष्ट फीडबैक पाया गया, उनके अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार हो। उन्होंने कहा कि निस्तारण की प्रक्रिया में शिकायतकर्ता का पक्ष अवश्य सुना जाए और परिणाम से उसे अवगत कराया जाए।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संतुष्ट-असंतुष्ट फीडबैक से जुड़ी जानकारी न देने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी को असंतुष्ट निस्तारण वाले विभागों की साप्ताहिक बैठक आयोजित करने को कहा गया।डीएम ने अधीक्षण अभियंता विद्युत के खिलाफ अधिकतर मामलों में असंतुष्ट फीडबैक मिलने पर स्पष्टीकरण जारी करने तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को लापरवाही पर शो-कॉज नोटिस देने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि खराब गुणवत्ता के कारण उच्च स्तर से शिकायतें पुनः वापस न आएं, यह सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, प्रभारी सीएमओ डॉ. ब्रजनंदन, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामजियावन मौर्य, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।