एनएनएस स्वयंसेवकों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति की लहर से सराबोर हुआ महानगर - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एनएनएस स्वयंसेवकों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति की लहर से सराबोर हुआ महानगर

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को नमन करना और युवाओं एवं नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना था।
यात्रा का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर से हुआ, जहाँ प्राचार्य ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रभक्ति के नारे और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एनएसएस के स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएँ और शिक्षक हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के नारे लगाते हुए नगर की मुख्य सड़कों पर मार्च करते रहे। स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों, राष्ट्रभक्ति पोस्टरों और बैनरों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
स्वयंसेवकों ने यात्रा के दौरान नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान, राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सौहार्द और संविधान में निहित मूल्यों के प्रति जागरूक किया। कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने यात्रा का स्वागत किया। देशभक्ति गीतों से माहौल भावविभोर हो उठा।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि राय ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है, जो त्याग, एकता और बलिदान की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यभाव और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीयूष सिंह, डॉ. जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, अनुराग मिश्रा, आरती पाठक, प्रिंस पाण्डेय समेत कई स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रहीं। यात्रा का समापन महाविद्यालय परिसर में हुआ, जहाँ सभी ने राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
यह तिरंगा यात्रा नगर में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का सशक्त संदेश छोड़ गई।