कुशीनगर में शिक्षा विभाग और Canva Education के बीच MOU, छात्रों को मिलेगा AI का प्रशिक्षण - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुशीनगर में शिक्षा विभाग और Canva Education के बीच MOU, छात्रों को मिलेगा AI का प्रशिक्षण

कुशीनगर, (राष्ट्र की परम्परा)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कुशीनगर के शिक्षा विभाग और Canva Education के बीच 15 अगस्त को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। यह कार्यक्रम उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज, पडरौना में आयोजित होगा।
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने बताया कि इस पहल के तहत जिले के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को Canva प्लेटफ़ॉर्म का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें विशेष जोर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग पर होगा। Canva एक ऑनलाइन डिज़ाइन टूल है, जिसकी मदद से पोस्टर, प्रेज़ेंटेशन, सोशल मीडिया ग्राफ़िक्स, वीडियो और अन्य दृश्य सामग्री आसानी से तैयार की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि AI न केवल समय की बचत करता है, बल्कि रचनात्मकता और उत्पादकता को भी कई गुना बढ़ाता है। इस पहल से छात्रों को भविष्य के रोजगार अवसरों और डिजिटल उद्यमिता में बढ़त मिलेगी, जबकि शिक्षक तकनीक-आधारित शिक्षण सामग्री तैयार कर कक्षा में पढ़ाई को और रोचक बना सकेंगे।
इस समझौते की नींव माननीय मंत्री (कौशल विकास एवं उद्यमिता) जयंत चौधरी के पूर्व में कुशीनगर आगमन के दौरान रखी गई थी। इसके क्रियान्वयन में माननीय सांसद (राज्य सभा) आर. पी. एन. सिंह की विशेष भूमिका रही।
सीडीओ ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही कुशीनगर में थ्रस्ट इंडिया द्वारा विकसित मॉडल रॉकेट का सफल परीक्षण हुआ था, जिसके तहत IN-SPACe, ASI और ISRO के सहयोग से अक्टूबर में ‘IN-SPACe मॉडल रॉकेट्री/CANSAT इंडिया स्टूडेंट प्रतियोगिता 2024-25’ आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि Canva Education के साथ यह समझौता कुशीनगर को डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में देश के अग्रणी जिलों में शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।