
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा) – जनपद के मोतीचक विकास खंड के मठिया उर्फ अकटहा गांव में यदुवंशी समाज के लोगों ने मंगलवार को अपने कुल देवता महान संत काशीदास बाबा की भव्य पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें लिट्टी-जेवनार का प्रसाद चढ़ाया गया। साथ ही आरती एवं वंदना भी संपन्न हुई।
कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी जेपी यादव ने बताया कि यदुवंशी समाज के यदुकुल में अवतरित संत काशीदास बाबा का इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान वर्णित है।
इस अवसर पर यदुवंशी समाज के दीप नारायण यादव, नंदलाल यादव, भीम यादव, शिवदत्त यादव, रामबिलास यादव, नथूनी यादव, रामहरख यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।