Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदारुल उलूम सरकारी आसी, सादुल्लानगर के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को निकाली विशाल...

दारुल उलूम सरकारी आसी, सादुल्लानगर के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत दारुल उलूम सरकारी आसी, सादुल्लानगर के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। हाथों में तिरंगा लिए छात्र-छात्राएं राष्ट्रभक्ति के नारों के साथ नगर के इलाही बाबा कुटी होते हुए अहिरौली व सादुल्लाहनगर मुख्य मार्गों से गुजरे।
छात्र छात्राओं ने भारत माता के जय घोष के भारत के जयघोष और हिंदुस्तान जिंदाबाद की आवाज बुलंद करते लोग हाथों में तिरंगा लेकर आगे बढ़ रहे थे ।
प्रधानाचार्य इसरार अहमद ने कहाँ कि भारत देश हमारा महान है इसकी शान तिंरगा है । इस झंडे का शान कभी शान कम नही होने देना चाहिए हर हर लोगों यह भावना होना चाहिए ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य , इसरार अहमद, मोहम्मद अकलीम हाशमी, खान मोहम्मद, मोहम्मद वकास हाशमी, सैय्यद इरफान, सैय्यद फरहान, मोनिस हाशमी, तैय्यब हाशमी, दिलदार हुसैन, शाकिर अली, सैय्यद जफर सहित विद्यालय के शिक्षक, छात्र और स्थानीय लोग मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments