
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) — सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौली राज चौकी अंतर्गत भगड़ा भवानी मंदिर के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के समीप लगभग दो सप्ताह पूर्व एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक एक व्यक्ति को नग्न अवस्था में बुरी तरह पीटते नज़र आ रहे थे। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पहले आरोपियों का शांति भंग में चालान किया था।
अब पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी अनिल मिश्रा उर्फ पुन्नू, सिद्धार्थ मिश्रा (दोनों पुत्र वशिष्ठ मिश्र, निवासी वार्ड 3 सरदार पटेल नगर, मझौली राज) और बृजेश सिंह (पुत्र रामाश्रय, निवासी वार्ड 7, मझौली राज) के खिलाफ मारपीट और एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को