देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के तहत थाना लार पुलिस ने बुधवार को एक शातिर अपराधी के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।थाना लार पुलिस ने अभियुक्त वरुण सिंह उर्फ टोनी सिंह पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह निवासी चुरिया, थाना लार, जनपद देवरिया के विरुद्ध धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत यह कार्रवाई की।अपराधी का आपराधिक इतिहास पुलिस के अनुसार, वरुण सिंह उर्फ टोनी सिंह के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं—1. वर्ष 2016 में थाना लार में मु0अ0सं0-264/2016, धारा 147, 148, 149, 336, 427, 452 व 504 भादवि।2. वर्ष 2016 में मु0अ0सं0-253/2016, धारा 147, 148, 149 व 188 भादवि एवं 7 सीएलए एक्ट।3. वर्ष 2019 में मु0अ0सं0-214/2019, धारा 147, 148, 323, 325, 427, 504 व 506 भादवि।4. वर्ष 2023 में मु0अ0सं0-302/2023, धारा 336, 427 व 506 भादवि।पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और जनता में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत होगा।
More Stories
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल