स्वतंत्रता दिवस पर 8 बजे फहराया जाएगा खादी निर्मित राष्ट्रध्वज - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वतंत्रता दिवस पर 8 बजे फहराया जाएगा खादी निर्मित राष्ट्रध्वज

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)l अपर जिलाधिकारी (प्रो०) प्रशान्त तिवारी ने बताया कि 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 8:00 बजे जनपद के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों, वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर खादी निर्मित राष्ट्रध्वज सम्मानपूर्वक फहराया जाएगा।
उन्होंने समस्त कार्यालयध्यक्षों से अपील की है कि राष्ट्रध्वज फहराने की यह परंपरा गरिमा और अनुशासन के साथ निभाई जाए, जिससे स्वतंत्रता दिवस का महत्व और भी बढ़े।