
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में लोक अदालत के नोडल अधिकारी कृष्ण कुमार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र नाथ गोस्वामी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 13 सितम्बर 2025 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
सचिव देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी अधिक से अधिक लंबित मामलों का निस्तारण करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि न्यायालयों में लंबित मुकदमों का भार कम किया जा सके। उन्होंने सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई, जिससे लोक अदालत का संचालन प्रभावी और सफल हो सके।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट