Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएडीएम ने किया एमबीडी बांध का स्थलीय निरीक्षण, बाढ़ से बचाव के...

एडीएम ने किया एमबीडी बांध का स्थलीय निरीक्षण, बाढ़ से बचाव के निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश ने बाढ़ पूर्व तैयारियों के तहत जनपद के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने सर्किल धनघटा के ग्राम तुरकौलिया नायक स्थित एमबीडी बांध का अधिशासी अभियंता ड्रेनेज के साथ निरीक्षण किया।
ड्रेनेज खंड के अधिकारियों ने बताया कि एमबीडी बांध की लंबाई 21.400 मीटर है, जो जनपद को गोरखपुर और बस्ती की सीमा से जोड़ता है। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ से बचाव के लिए बांध का नियमित निरीक्षण किया जाए और किसी भी कटान या संभावित आपदा की स्थिति में तत्काल कार्रवाई कर मरम्मत सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि बाढ़ की आशंका को देखते हुए राहत केंद्रों और राहत सामग्रियों की पर्याप्त एवं समय पर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आपदा की स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ. सुनील कुमार, तहसीलदार धनघटा राम जी, अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खंड-2 सहित राजस्व और सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments