Saturday, October 18, 2025
HomeNewsbeatसादुल्लानगर में झमाझम बारिश से उमस से राहत, किसानों के चेहरे खिले

सादुल्लानगर में झमाझम बारिश से उमस से राहत, किसानों के चेहरे खिले

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली। तेज़ हवाओं संग घिरे बादलों ने देखते ही देखते झमाझम बारिश बरसा दी। इससे न केवल उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली, बल्कि किसानों के चेहरे पर भी रौनक लौट आई।
बीते कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से जनजीवन बेहाल था। सोमवार करीब 1 बजे के बाद शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे इलाके को भिगो दिया। खेतों में नमी लौट आने से धान की फसल के लिए यह बारिश ‘अमृत’ साबित हुई।किसान रामराज,बिजय बहादुर,सोमई, रामजीत, गुलाम नबी और सालिक राम आदि ने कहा अगर ऐसे ही कुछ दिन और पानी पड़ जाए तो खेती लहलहा उठेगी।
बारिश के दौरान बच्चे सड़कों पर नाचते-गाते भीगते रहे, जबकि लोग घरों की छतों और बरामदों से चाय की चुस्कियों के साथ इस मौसम का आनंद लेते दिखे।
हालांकि, तेज बारिश से कस्बे के सरकारी अस्पताल के सामने, मुबारक मोड़,गूमा तिराहा और धुसवा रोड पर जलभराव हो गया। धुसवा रोड पर बड़े-बड़े गड्ढों और टूटी सड़क के कारण आवागमन मुश्किल हो गया। स्थानीय निवासी वेद प्रकाश ने कहा “हर बार बारिश में यह सड़क डूब जाती है, लेकिन जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments