सुकनी बाजार की जर्जर सड़क बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुकनी बाजार की जर्जर सड़क बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत

सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड रेहराबाजार के अंतर्गत आने वाले अचलपुर घाट स्थित सुकनी बाजार की मुख्य सड़क की हालत बदतर हो चुकी है। यह सड़क लालपुर भलुहिया और रामपुर ग्रिंट के चोरघटा घाट रोड को जोड़ती है, लेकिन जगह-जगह गड्ढों के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अनूप,रमेश, आशीष कुमार, बिशाल, कर्मचंद, शिवकुमार, राज मोहम्मद, विनय कुमार आदि का कहना है कि यह मार्ग बाजार, स्कूल और अस्पताल तक जाने का एकमात्र जरिया है। कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे इसकी स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में सड़क पर चलना और भी मुश्किल हो जाता है। कीचड़ और पानी भरे गड्ढों से हादसे का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की है।