
देवरिया/सलेमपुर(राष्ट्र की परम्परा )। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित इंडिया गठबंधन के कई नेताओं की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे। सपा विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में मझौली मोड़ पर कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सरकार और चुनाव विरोधी नारे लगाए। अचानक हुए इस विरोध प्रदर्शन से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
धरना को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव ने कहा कि सरकार द्वारा नेताओं को चुनाव आयोग से मिलने से रोकना लोकतंत्र में क्षम्य नहीं है। समाजवादी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। धरना के अंत में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें अविलंब नेताओं की रिहाई की मांग की गई।

इस मौके पर पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद, राजीत यादव, रंजना भारती, प्रज्ञानन्द चौधरी, विजय यादव, विमलेश पाल धनगर, गोरख यादव, पवन यादव, नागेन्द्र पासवान, सोनू पांडेय, प्रमोद गौतम, जामवंत विश्वकर्मा, योगेश यादव, दिनेश भारती, संदीप यादव, धर्मेन्द्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट