
वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के प्रथम चरण के दसवें दिन पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, भटनी जं, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, मऊ और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया । जिसके अंतर्गत वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षको ने संविदा कर्मचारियों व स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता सम्बन्धी स्लोगन, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से जन जागरुकता रैली निकली, साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों ओर कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया एवं स्वच्छता अभियान का प्रचार प्रसार किया गया ।
इसी क्रम में आज छपरा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई मित्रों हेतु “स्वास्थ्य जांच शिविर ” का आयोजन किया गया । सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई मित्रों हेतु “स्वच्छता कार्यशाला” का आयोजन किया गया और हाइजीन के साथ स्वच्छता कायम रखने का प्रण लिया। इसके साथ ही सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छ आहार कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा खाद्य दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूनो को परिक्षण हेतु लैब भेजा गया । वाराणसी मण्डल के सभी स्टेशनों एवं कार्यालयों में प्रभात फेरी निकालकर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया । आज विशेष सफाई के अंतर्गत श्रमदान अभियान चला कर कार्यालयों, शौचालयों एवं प्रतीक्षालयों की गहन सफाई किया गया ।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट