नील गाय के कूदने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नील गाय के कूदने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल

सिकन्दरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

शनिवार को सिकन्दरपुर-बेल्थरारोड मार्ग पर करमोता गांव के समीप आईटीआई कॉलेज के पास एक नील गाय के अचानक सड़क पर कूदने से बड़ा हादसा हो गया। नील गाय सीधे बाइक के ऊपर से फांद गई, जिससे बाइक सवार 24 वर्षीय सोनू कुमार, निवासी रहिलापाली, नगर पंचायत सिकन्दरपुर, सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के समय सड़क पर अन्य वाहन भी गुजर रहे थे, लेकिन समय रहते ब्रेक लगाने से एक बड़ा टकराव टल गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में नील गायों की आवाजाही अक्सर रहती है, जिससे राहगीरों को हमेशा खतरा बना रहता है।