सिकन्दरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को सिकन्दरपुर-बेल्थरारोड मार्ग पर करमोता गांव के समीप आईटीआई कॉलेज के पास एक नील गाय के अचानक सड़क पर कूदने से बड़ा हादसा हो गया। नील गाय सीधे बाइक के ऊपर से फांद गई, जिससे बाइक सवार 24 वर्षीय सोनू कुमार, निवासी रहिलापाली, नगर पंचायत सिकन्दरपुर, सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के समय सड़क पर अन्य वाहन भी गुजर रहे थे, लेकिन समय रहते ब्रेक लगाने से एक बड़ा टकराव टल गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में नील गायों की आवाजाही अक्सर रहती है, जिससे राहगीरों को हमेशा खतरा बना रहता है।


More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार