
महुआ बाजार ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) उतरौला से डूमरिया गंज हाइवे पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से राहगीरों को बहुत दिक्कत हो रही है। गड्ढा मुक्त करने के नाम पर मोटी रकम लेकर कार्यदाई संस्था निकल जाती है और कुछ दिनों बाद पहले से बड़ा होल बन जाता है। आए दिन कोई न कोई गड्ढे में गिरकर चोटिल हो जाता है, किंतु जिम्मेदार मौन है। बक्सरिया, पीराराम, चिरकुटिया, पुरैना बुलंद, महुआ बाजार तक इस हाइवे पर सिर्फ गड्ढे ही दिखते हैं। बारिश होने के नाते गड्ढों में पानी भर जाता हैं जिससे राहगीरों को गहराई का अंदाजा न होने से लोग चोटिल हो जाते है। मदन कुमार ई रिक्शा चालक ने बताया कि गड्ढों में पानी भर जाने से कई रिक्शा चालक पलट जाते है, खुद तो चोटिल होते ही है रिक्शे पर बैठे हुए लोग भी चोटिल होते हैं। शेष राम, सीता राम, राम गोपाल चौधरी सुरेश कुमार, ने सासन प्रशासन से गड्ढा मुक्त कराए जाने की मांग की है।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट