ठाणे में मकान की छत का प्लास्टर गिरने से फल विक्रेता की मौत, दो घायल - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ठाणे में मकान की छत का प्लास्टर गिरने से फल विक्रेता की मौत, दो घायल

ठाणे/महाराष्ट्र (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। ठाणे जिले के मीरा भयंदर क्षेत्र के नया नगर में शनिवार को एक मकान की छत का प्लास्टर गिरने से 60 वर्षीय फल विक्रेता की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के समय अकील कुरैशी सो रहे थे, तभी छत से प्लास्टर का टुकड़ा टूटकर उनके ऊपर गिर गया। स्थानीय निवासियों ने उन्हें ठेले पर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।अधिकारी के अनुसार, इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इमारत की जर्जर स्थिति को लेकर मकान मालिक को शिकायत की थी, लेकिन मरम्मत का कोई कार्य नहीं किया गया।

डिस्क्लेमर: राष्ट्र की परम्परा ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गई है।