
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर बुजुर्ग स्थित बागापार–महराजगंज मुख्य मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है। जगह-जगह जल जमाव ने राहगीरों और वाहनों की रफ्तार थाम दी है। यह मार्ग विजयपुर,केवला पुर खुर्द , बरगदवां राजा, परासखाड़, बेलवाकाजी सहित दर्जनों ग्राम सभाओं को मुख्य सड़क से जोड़ता है, लेकिन पानी भरने से लोगों को रोजाना जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीण अमरजीत शर्मा, सूर्य नाथ शर्मा, फेकू, गुलाब , मेहंदी, मनीष, संदीप आदि ने बताया कि सड़क पर पानी और कीचड़ के कारण आए दिन फिसलने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। पैदल चलना तो मुश्किल है ही, बाइक और चारपहिया वाहन भी धंसने का खतरा झेल रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि लोगों को इस मुश्किल से राहत मिल सकें।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट