
ज़मीन पैमाईश कराने के लिये लेखपाल ने मांगें थे बीस हजार रुपए
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । तहसील नानपारा में एण्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। लेखपाल ने जमीन पैमाइश कराने के लिये बीस हजार रुपए की मांग की थी। शुक्रवार को नानपारा तहसील के ग्राम पंचायत मोहरबा में की पैमाइश करने के लिये कराने के लिये लेखपाल सरवर अली ने बींस हजार रुपए की मांग की थी। गांव निवासी देशराज लोधी ने इसकी शिकायत एण्टी करप्शन टीम से की थी। शिकायत मिलने के बाद एण्टी करप्शन विभाग में जबरदस्त जाल बिछाया और तहसील परिसर की दूसरी मंजिल से ही 15 हजार रुपए के साथ लेखपाल सरवर अली को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद तहसील परिसर में अपरा तफरी मच गई। एण्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार पूछताछ के लिये अपने साथ ले गई। नानपारा तहसीलदार अम्बिका चौधरी ने बताया कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। तहसीलदार ने बताया कि वह अपने कार्यालय में बैठे थे तभी सूचना मिली कि एण्टी करप्शन टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर ले गई है। जहा सुचना प्राप्त हुई की एण्टी करप्शन टीम निरीक्षक धन्नजय कुमार सिंह ट्रैम टीम प्रभारी थाना एण्टी करप्शन देवीपाटन मंडल गोंडा के नेतृत्व में लेखपाल सरवर अली पुत्र मंसूर अली को कोतवाली देहात में लाकर मुकदमा दर्ज कराया। मोहरबा गांव निवासी देशराज लोधी ने बताया कि जमीन पैमाइश कराने के लिये लेखपाल ने बीस हजार रुपए की मांग की थी कहने सुनने पर कहा कि 15 हजार देना पड़ेगा। देशराज ने बताया कि पैसे नहीं थे तो गेहूं बेचकर हमने लेखपाल को पैसे दिए थे। कोतवाली नानपारा प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी हुई है कि एंटी करप्शन टीम ने तहसील से लेखपाल को गिरफ्तार किया है।
More Stories
सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर पकड़ी रेंज में वीर क्रांतिकारियों की याद में हुआ पौधरोपण
कमिश्नर व डीएम ने सीमावर्ती समितियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश