
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की रही सक्रिय सहभागिता
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 4, मालवीय नगर स्थित पोखरे के समीप नवनिर्मित बहुउद्देशीय हाल का लोकार्पण समारोह शुक्रवार को भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह ने फीता काटकर हाल का विधिवत उद्घाटन किया। अपने संबोधन में चेयरमैन ने कहा कि इस बहुउद्देशीय हाल के निर्माण से स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी विवाह, जन्मोत्सव, धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सुगमता से कर सकेंगे। यह जनसेवा को समर्पित एक और प्रयास है, जिसका लाभ आने वाली पीढ़ियों को भी मिलेगा। उद्घाटन के अवसर पर वार्ड के सभासद सूर्य प्रताप सिंह कौशिक ने चेयरमैन सहित सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम में सभासद अखिलेश सिंह, अमित वर्मा, अवधेश गुप्ता, विनय तिवारी, राजेन्द्र मिश्रा समेत सभी सभासदगण, स्थानीय नागरिक, युवा व वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। अंत में चेयरमैन अमरजीत सिंह ने नगरवासियों के सहयोग व विश्वास के लिए आभार जताते हुए कहा—
“नगर के विकास का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। जनसेवा ही हमारा संकल्प है और जनता की सुविधाओं हेतु हर आवश्यक कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी।”
More Stories
सास ससुर व पति पर दहेज उत्पीड़न एवं जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर पकड़ी रेंज में वीर क्रांतिकारियों की याद में हुआ पौधरोपण
कमिश्नर व डीएम ने सीमावर्ती समितियों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिया निर्देश