Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशसंगठन सृजन अभियान से बूथ स्तर तक मजबूत होगी कांग्रेस - मिश्र

संगठन सृजन अभियान से बूथ स्तर तक मजबूत होगी कांग्रेस – मिश्र

बरहज में कांग्रेस की मासिक बैठक़

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय लाजपत भवन पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कांग्रेस को मण्डल व न्याय पंचायत कमेटी के माध्यम से बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए चर्चा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं विधानसभा प्रभारी मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि हम सबके लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की मंशा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देशन में, संगठन सृजन का जो कार्यक्रम चल रहा है उसका बूथ स्तर तक बेहतर समन्वय करने के लिए ब्लाक कमेटी और बूथ कमेटियों के बीच मण्डल कमेटी की अवधारणा की गयी है। मण्डल कमेटियों के गठन से संगठन को नयी ताकत मिलेगी, जिससे कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूती मिलेगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के इच्छाओं और आंकाक्षाओं के अनुरूप संगठन को मजबूत बनाने के लिए गाँव – गाँव जनसंपर्क किया जायेगा। कांग्रेस पार्टी ही आज जनता की उम्मीद है। बैठक को मुख्य रूप से जिला महासचिव राकेश तिवारी भोला,नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल,जिला सचिव ब्यास दुबे, प्रेम लाल भारती, अखिलानंद तिवारी, अच्छेलाल गोड़, हर्षित सिंह,खूबलाल प्रसाद, प्रदीप पटेल, सत्यप्रकाश मिश्र, दीपक कुमार मल्ल,राकेश कुमार,प्रमोद तिवारी, धीरज यादव, छोटेलाल पटेल आदि ने संबोधित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments