
भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) सावन के मौसम में अत्यधिक बारिश होने से तथा डैम द्वारा पानी छोड़े जाने के कारण तमाम नदियां अपने उफान पर है। नदियों के रौद्र रूप को देखते हुए लोगों में काफी दहशत बना हुआ हैI छम छम बारिश में घाघरा नदी तूफान पर है और कई जगह कटान लगे हुए हैं।
नदी का पानी बढ़ने से किनारो पर दरारें पड़ रही है। वही तटबंध के कार्य की भी पोल खोल रही है, या नदी जितनी ठोकरें बनी है वह काफी नीचे बनी है और ठोकरे सरयू में समाहित हो गई है पता ही नहीं चल रहा है की ठोकरे कहां बनी हुई हैI उधर एक डेढ़ फुट पत्थर बांधकर जाली लगा दी गई है। जिससे स्लोप के टूटने का काफी संभावना है। इस बरसात में बांध बनने के बाद जगह-जगह दरारे और कुछ जगह पर टूट कर बह गया है। जिसकी गुणवत्ता की खामियां निकलने पर लोगों को धमकी और उनको उजाड़ दिया जा रहा है फिर भी हम कमियों को लिखेंगे। तटबंध जो बना है वह ग्रामीणों के अनुसार संतोषजनक नहीं है।
भागलपुर के पास चौराहे पर कब्रिस्तान के बगल में कटान लगने की काफी संभावना हो गई है, क्योंकि पानी का दबाव वहां पर ज्यादा पड़ रहा है| वही देवसिया, छित्तूपुर के कुछ हिस्सों में कटान होना शुरू हो गया है। खतरे के निशान 16.5 मीटर को पार कर 16.30 मीटर पर पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार लगभग 30 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी बताई जा रही है।
More Stories
सी.बी. एकेडमी में छात्राओं ने छात्रों को बांधी राखी मिठाइयां और उपहार भी बांटे
डीएम ने बगहा देवार का निरीक्षण कर बचाव कार्य तेज करने का दिया निर्देश
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने बनाई आकर्षक रंगोली