Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूरिया के लिए लंबी कतारें, किसान बेहाल निजी दुकानदारों पर मनमानी का...

यूरिया के लिए लंबी कतारें, किसान बेहाल निजी दुकानदारों पर मनमानी का आरोप

सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। यूरिया के लिए लंबी कतारें, किसान बेहाल निजी दुकानदारों पर मनमानी का आरोप सादुल्लाहनगर क्षेत्र में इन दिनों यूरिया खाद की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। साधन सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर हजारों किसान सुबह से लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बहुत से किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। गुरुवार को परसिया गोदाम पर यूरिया वितरण के दौरान भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही हजारों किसान लाइन में लगे थे, जिनमें महिलाओं की भी अलग कतार लगी थी। भीषण गर्मी और धूप के बीच किसान घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन कई किसान ऐसे भी रहे जिन्हें यूरिया नहीं मिल सका। सहकारी समितियों पर देरी, निजी दुकानों पर मनमानी साधन सहकारी समिति सादुल्लाहनगर और परसिया में यूरिया 270 रुपये प्रति बोरी की दर से बेचा जा रहा है, लेकिन शिकायतें मिल रही हैं कि समितियों में खाद आने के तीन-चार दिन बाद तक वितरण शुरू नहीं किया जाता, जिससे किसान और अधिक परेशान हो रहे हैं।
दूसरी ओर निजी दुकानदार यूरिया 320 रुपये प्रति बोरी की दर से बेच रहे हैं और इसके साथ जबरन 80 रुपये की दवा या अन्य खाद लेने का दबाव बना रहे हैं। किसानों का आरोप है कि प्रभावशाली लोगों को दस से बीस बोरी यूरिया आसानी से दे दी जाती है, जबकि आम किसानों को एक बोरी भी नहीं मिल पा रही।
शिकायत दर्ज, किसानों में आक्रोश
किसान अब्दुर्रहमान ने इस संबंध में निजी दुकानदारों की मनमानी के खिलाफ शिकायत की है और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।
किसानों ने मांग की है कि
यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
निजी दुकानों पर हो रही जबरन बिक्री पर रोक लगे
सहकारी समितियों पर समय से वितरण किया जाए
नंद किशोर श्रीवास्तव, राधेश्याम, गिरिशेंद्र, अबुबकर,सालिकराम आदि किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे प्रशासनिक कार्यालयों पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments