
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 में हुई फीस वृद्धि को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा |
आदित्य शुक्ला ने कहा स्नातक और परास्नातक में कई पाठ्यक्रमों में बेताहाशा फीस वृद्धि हुई है , जिससे गरीब एवं मध्यमवर्गीय बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है, गोरखपुर विश्वविद्यालय में आम, गरीब एवं मध्यमवर्ग के छात्र बड़ी संख्या में अध्ययन करते है, ऐसे में फीस वृद्धि करना सरासर अनुचित है, कुलपति महोदया ने आश्वासन देते हुए कहा की फीसवृद्धि पर छात्रों का हित देखते हुए जल्द बैठक कर निर्णय लिया जायेगा |
कुलपति से पत्रकारिता के छात्रों के लिए लैब की मांग भी रखी गयी, उन्होंने आश्वासन देते हुए तीन महीने के भीतर लैब का निर्माण हो जाने की बात कही है।
इस दौरान शिवम त्रिपाठी, आदर्श पाण्डेय, बृजेश दूबे, विनोद पाण्डेय,दिव्यांश त्रिपाठी, राजवीर सिंह, ऋषभ सिंह,प्रशांत पाण्डेय कुलदीप कुमार, आदि बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे |