बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l रतसर नगर से पचखोरा मार्ग पर स्थित (बारी) यादव बस्ती के पास बुधवार शाम करीब 4 बजे एक स्कूली वैन हादसे का शिकार होते-होते बच गई। वैन बच्चों को घर छोड़ने के बाद वापस लौट रही थी, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप को पास देने के प्रयास में वैन चालक ने गाड़ी को सड़क के किनारे उतार दिया। उसी दौरान वैन जल जीवन मिशन के तहत सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे में जा फंसी और असंतुलित होकर एक ओर झुक गई।
संयोगवश, उस समय वैन में कोई भी बच्चा सवार नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वैन में मौजूद चालक और खलासी भी मामूली रूप से बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्य के चलते सड़क किनारे खुदे गड्ढे खुले छोड़ दिए गए हैं, जिससे आए दिन वाहन फंस जाते हैं। सोमवार को भी एक ट्रक इसी गड्ढे में फंस गया था, जिससे मार्ग पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
स्थानीय नागरिकों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन गड्ढों को भरवाया जाए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
पिकअप को पास देने के चक्कर में स्कूली वैन गड्ढे में फंसी, बड़ा हादसा टला
RELATED ARTICLES
