Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगराकृषि यंत्रों की ई-लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होकर उठाएं योजनाओं का लाभ

कृषि यंत्रों की ई-लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होकर उठाएं योजनाओं का लाभ

08 अगस्त को आगरा के विकास भवन सभागार में होगी ई-लॉटरी प्रक्रिया

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के इच्छुक कृषकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि जिन किसानों ने विभागीय पोर्टल पर ₹10,000 से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों एवं स्माल गोदाम की बुकिंग की है और टोकन कन्फर्म नहीं हो पाए हैं, उनके लिए ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। श्री कुमार ने जानकारी दी कि 08 अगस्त 2025 को दोपहर 12:30 बजे विकास भवन सभागार, संजय पैलेस, आगरा में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय समिति की उपस्थिति में यह ई-लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी कृषकों से आग्रह किया है कि जो किसान कृषि यंत्रों की बुकिंग कर चुके हैं, वे निश्चित रूप से इस ई-लॉटरी प्रक्रिया में भाग लें। इससे उन्हें योजनाओं का लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।कृषि विभाग द्वारा दी जा रही यह पारदर्शी प्रक्रिया किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments