
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ‘एकजुट’ के बैनर तले डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रांतीय आह्वान पर जनपद के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित 25 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष हरिकेश कुमार यादव ने किया। प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, सहायता प्राप्त विद्यालयों को राजकीय किए जाने, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की पदोन्नति संबंधी धारा 12, कार्यवाहक प्रधानाचार्यों को तदर्थ वेतन प्रदान करने की धारा 18 तथा सेवा सुरक्षा की धारा 21 की पूर्व स्थिति में पुनर्स्थापना जैसी मांगें शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त, शिक्षकों ने सत्र 2025-26 के लंबित ऑफलाइन स्थानांतरण की सूची तत्काल जारी करने, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाए जाने तथा उनका डाटा मानव संपदा पोर्टल पर फीड करने की मांग की। साथ ही, वेतन भुगतान चेक के माध्यम से सुनिश्चित कराए जाने की आवश्यकता भी ज्ञापन में उठाई गई। ज्ञापन के माध्यम से जनपद के 26 ऐसे शिक्षकों का मामला भी उठाया गया, जो वर्ष 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर नियुक्त हैं और पुरानी पेंशन के पात्र हैं। इन शिक्षकों की एनपीएस खाते से धनराशि जीपीएफ खाते में हस्तांतरित करने हेतु डीआईओएस कार्यालय से पत्र निर्गत करने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से जनपद स्तर की विभिन्न समस्याओं जैसे कि – मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद के चार शिक्षकों की चयन वेतनमान संबंधी पत्रावलियाँ, राजकीय इंटर कॉलेज में वर्ष 2025 में मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षकों के पारिश्रमिक, तथा अवशेष विद्यालयों के वेतन इत्यादि पर वार्ता की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के मंडलीय अध्यक्ष उदयभान सिंह, जिला अध्यक्ष हरिकेश बहादुर यादव, महामंत्री मोहम्मद सईद, अटेवा मंडलीय मंत्री मुकेश कुमार यादव, अटेवा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार चौहान, अटेवा उपाध्यक्ष मोहम्मद उमर सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी, प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सहित विक्रमाजीत, रामप्रकाश, जयप्रकाश सिंह, अमित कुमार पांडे, कमलेश यादव आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट