कुशीनगर में रक्षाबंधन, चेहल्लुम व जन्माष्टमी को लेकर मजिस्ट्रेट तैनात - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुशीनगर में रक्षाबंधन, चेहल्लुम व जन्माष्टमी को लेकर मजिस्ट्रेट तैनात

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी त्योहारों रक्षाबंधन (9 अगस्त), चेहल्लुम (14 अगस्त) और जन्माष्टमी (16 अगस्त) को लेकर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने 2 सुपर जोनल, 6 जोनल और 38 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे और किसी भी स्थिति में नियंत्रण कक्ष या पुलिस को सूचित करेंगे। कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी सक्रिय कर दिया गया है।