जन जागरण अभियान के तहत विदेशी हटाओ स्वदेशी लाओ का प्रचार प्रसार किया जाएगा - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जन जागरण अभियान के तहत विदेशी हटाओ स्वदेशी लाओ का प्रचार प्रसार किया जाएगा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान जिला कार्यकारिणी बहराइच प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ आगामी शंखनाद कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा करना था।
आज प्रस्वर्ता में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रूप से शंखनाद कार्यक्रम के तहत स्वदेशी सामानों की सूची और संकल्प पत्र का प्रकाशन किया गया। जन जागरण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए एक पत्रक तैयार किया गया जिसमें स्वदेशी उत्पादों के महत्व और उनके उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। यह पत्रक समाज में स्वदेशी भावना को मजबूत करने में सहायक होगा और नागरिकों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करेगा।
प्रेस वार्ता में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई जिसमें विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं के माध्यम से जन जागरण को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई। कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया और इसके माध्यम से देश के भीतर स्वदेशी उत्पादों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की दिशा में ठोस कदम उठाने का निश्चय किया।
स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान के सदस्य इस अभियान को एक राष्ट्रीय आंदोलन में तब्दील करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और समाज के प्रत्येक वर्ग तक इस संदेश को पहुँचाने के लिए कृतसंकल्प हैं। कार्यशाला में शामिल
गौरव सिंघानिया,मनीष सिंह, अशोक रस्तोगी,आयुष जयसवाल, जयन्त सिन्हा ,अंशु अग्रवाल, अभिनव गुप्ता,सुरेश शाह,बैजनाथ रस्तोगी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।