Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधार्मिक पोखरी के सुंदरीकरण के लिए भूमि पूजन

धार्मिक पोखरी के सुंदरीकरण के लिए भूमि पूजन

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा बोले – सपा विकास में असफल

कोपागंज (राष्ट्र की परम्परा)। नगर क्षेत्र स्थित धार्मिक महत्व वाली पोखरी के 82 लाख की लागत से हो रहे सुंदरीकरण कार्य के लिए बुधवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। सुंदरीकरण परियोजना के अंतर्गत पोखरी में सीढ़ियों का निर्माण, चारों तरफ इंटरलॉकिंग, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सौंदर्य कार्य किए जाएंगे, जिससे यह स्थल न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र रहेगा बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी आकर्षण का केंद्र बन सकेगा। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “आपने सुधाकर सिंह को विधायक तो बना दिया, लेकिन सपा कभी भी इस क्षेत्र का विकास नहीं कर सकती।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर गांव, हर गली, हर नगर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद रियाज, भाजपा जिला रामाश्रय मौर्य अध्यक्ष सर्वेश राय, नूपुर अग्रवाल, प्रमोद राय, बुधराम राजभर, सूरज राय, श्रीराम जयसवाल, सत्यम जयसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments