Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअचलपुर विद्युत उपकेंद्र की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल सादुल्लानगर सक्रिय

अचलपुर विद्युत उपकेंद्र की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल सादुल्लानगर सक्रिय

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।अचलपुर विद्युत उपकेंद्र की बदहाल व्यवस्था और बार-बार हो रही बिजली कटौती से त्रस्त जनता और व्यापारी वर्ग ने अब आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है। इन्हीं समस्याओं को लेकर उद्योग व्यापार मंडल, सादुल्लानगर का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपचंद जायसवाल के नेतृत्व में पहुँचे प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में ट्रिपिंग, फॉल्ट और मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही घंटों की बिजली कटौती पर नाराज़गी जाहिर की। प्रतिनिधियों ने कहा कि सादुल्लानगर सहित सैकड़ों गांवों में बिजली की हालत अत्यंत खराब है, जिससे आम जनजीवन, व्यापार, खेती और बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।महामंत्री राधेश्याम गुप्ता ने कहा कि अलग फीडर की मांग वर्षों पुरानी है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं व्यापार मंडल के पदाधिकारी वेद प्रकाश साहू ने बताया कि बिजली की अनियमितता अब सहन नहीं की जाएगी। क्षेत्र में हर रोज कई-कई घंटे बिजली गुल रहती है।इस मौके पर अधिशासी अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही क्षेत्र का दौरा करेंगे और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।उद्योग व्यापार मंडल ने स्पष्ट कर दिया कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी और व्यापक जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments