July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l पयागपुर न्याय पंचायत स्तर पर संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई।
उच्च प्राथमिक विद्यालय पयागपुर के मैदान पर आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ नोडल संकुल शिक्षक गोपाल जी शुक्ल के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक/बालिका संबर्ग में विभिन्न खेलों का आयोजन जैसे दौड़, कबड्डी, खो- खो ,ऊंची कूद, लंबी कूद, चक्का फेंक, गोला फेक, तथा मानचित्र एवं सुलेख लेखन की प्रतियोगिता करायी गयी जिसमे प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालिका दौड़ में रोशनी प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालक दौड़ में उच्च प्राथमिक डाइट परिसर के छात्र साजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक जूनियर संवर्ग में उच्च प्राथमिक सुभाष नगर को प्रथम तथा उच्च प्राथमिक गंगापुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालिका संवर्ग जूनियर स्तर में उच्च प्राथमिक गंगापुर में प्रथम स्थान तथा डाइट परिसर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।खो खो जूनियर जूनियर स्तर बालिका संवर्ग में उच्च प्राथमिक गंगापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उच्च प्राथमिक पयागपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अहमद खान पंकज तिवारी सर्वेश कुमार सिंह तनुजा सोनी पूर्णिमा शिखा दीपिका सत्येंद्र कुमार ओम प्रकाश यादव अनुपम शुक्ला आदि तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं तथा न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।