
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।विगत वर्ष आई बाढ़ के दौरान कटने वाले बेलवा सुल्तानजोत तटबंध पर कटान रोधी एवं सुरक्षात्मक कार्य का डीएम ने किया जायजा , बाढ़ खंड द्वारा बेलवा सुल्तानजोत तटबंध के सुरक्षा हेतु किया गया है पिचिंग एवं क्रॉस ड्रेनेज का कार्य*
बाढ़ प्रबंधन एवं बाढ़ राहत कार्य के दृष्टिगत डीएम पवन अग्रवाल द्वारा बाढ़ खंड के कार्यों का जायजा लिया गया।
डीएम ने तहसील सदर में कोडारी घाट एवं बेलवा सुल्तानज तटबंध (एमएलटीडी) पर कटान रोधी एवं सुरक्षात्मक कार्य का जायजा लिया।
विगत वर्ष आई बाढ़ के दौरान बेलवा सुल्तानज तटबंध (एमएलटीडी) पर कटान हुआ था ।
डीएम द्वारा बेलवा सुल्तानज तटबंध (एमएलटीडी) पर कटान रोधी एवं सुरक्षात्मक पिचिंग एवं क्रॉस ड्रेनेज का जायजा लिया गया एवं कटान रोधी सामग्री के अग्रिम स्टॉक का स्थलीय सत्यापन किया गए। उन्होंने तटबंध की सघन निगरानी एवं कटान रोधी सामग्री के अग्रिम स्टॉक की उपलब्धता का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने कोडारी घाट पर तटबंध के कटान रोधी एवं सुरक्षात्मक कार्य का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप सिंह, एसडीएम सदर हेमंत गुप्ता , अधिशाषी अभियंता बाढ़ , सहायक अभियंता बाढ़ व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
उत्तरकाशी आपदा: धराली में फिर शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य, पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली स्थिति की जानकारी
ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में विस्फोट दो की मौत, तीन घायल
रिंकू देवी को राष्ट्रपति भवन से विशेष आमंत्रण, 15 अगस्त को राष्ट्रपति के साथ करेंगी डिनर, मिलेगा सम्मान