Friday, October 31, 2025
HomeNewsbeatबुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा सादुल्लानगर,नालियों के अभाव से परेशान लोग

बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा सादुल्लानगर,नालियों के अभाव से परेशान लोग

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।
स्थानीय बाजार क्षेत्र के नागरिक इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के अभाव से खासे परेशान हैं। सबसे बड़ी समस्या नालियों के अभाव की है, जिससे बरसात के मौसम में लोगों के घरों में पानी भर जाता है और गंदगी फैल जाती है। यह समस्या उनके रोजमर्रा के जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रही है।
स्थानीय निवासी रामबहोर वर्मा, प्यारेलाल, रामदीन, वाजिद अली, रानी, अखिलेश, राममिलन और राजू समेत कई लोगों ने बताया कि भाजपा सरकार के आठ साल के कार्यकाल में भी सादुल्ला नगर बाजार जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्र को अभी तक आवश्यक बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं।
लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से सड़कें जलमग्न हो जाती हैं और गंदा पानी घरों में घुस आता है। घरेलू नालियों का पानी बाहर न निकल पाने से बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बाजार क्षेत्र में नालियों का निर्माण कराया जाए ताकि जलभराव और गंदगी की समस्या से निजात मिल सके। उनका कहना है कि नालियों के निर्माण से न केवल सफाई व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि नागरिकों का जीवन भी सुगम हो सकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments