उत्तरकाशी(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई। खीर गंगा नदी कि रफतार तेज होने से लगभग 20 से 25 होटल और कई मकान बह गये। इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और सेना की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को गंभीर बताते हुए लोगों से सतर्क रहने और ऊंचाई वाले स्थानों पर शरण लेने की अपील की है।
प्रशासन द्वारा आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की आशंका जताई है। घटना के बाद उत्तरकाशी-गंगोत्री मार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया है।
उत्तराखंड शासन और जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी जिला प्रशासन से त्वरित रिपोर्ट मांगी है और प्रभावितों को हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने
प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों से अपील है कि वे अफवाहों से बचें, प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों से संपर्क करे।
More Stories
ट्रंप की धमकी बनाम राष्ट्रीय हित सर्वोपरि,भारत फर्स्ट की नीति
कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे आधुनिक सचिवालय परिसर का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने आगरा मंडल में विकास कार्यों की समीक्षा की, 1515 करोड़ की ‘अटलपुरम्’ टाउनशिप का शिलान्यास