Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाढ़ आपदा को लेकर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने दिए कड़े निर्देशनवजात...

बाढ़ आपदा को लेकर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने दिए कड़े निर्देशनवजात शिशुओं के लिए दूध, हर गांव में जनरेटर और दवा की टीम तैनात करने के आदेश

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ आपदा से निपटने को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण करें और वहां की स्थिति की वास्तविक जानकारी लेते रहें। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि मेडिकल टीम गठित कर नावों से दवा वितरण की व्यवस्था करें और हर टीम के पास सांप व अन्य जहरीले जानवरों के काटने की दवा अनिवार्य रूप से हो। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निकट एंबुलेंस की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन परिवारों में छह माह से कम उम्र के नवजात शिशु हैं, उन तक डेढ़ लीटर दूध की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की जाए और जिन नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है उनमें पर्याप्त संख्या में लाइफ जैकेट अवश्य हों। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि पशुओं के लिए टीकाकरण और इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ भूसा वितरण की व्यवस्था कर लें और यह सुनिश्चित करें कि हर क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में भूसे का भंडारण हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में जनरेटर की व्यवस्था की जाए जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित होने पर प्रकाश व्यवस्था बनी रहे।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी जाएं, वहां आपदा कंट्रोल रूम के नंबरों को प्रचारित करें और प्रभावित लोगों को बताएं कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क करें। कंट्रोल रूम के नंबर हैं:
05498-220832, 05498-220235, मोबाइल: 9454417979, टोल फ्री: 1077

बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सीएमओ, एनडीआरएफ और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments