August 9, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डीएम ने किया बैठक, जन अभियान के रूप में मनाने का दिया निर्देश

विभागवार तैयारियों के लिए दिए निर्देश

व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करें अधिकारी – डीएम

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के संदर्भ में जिलास्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने 15 अगस्त तक तीन चरणों में हर घर तिरंगा अभियान को व्यापक जनभागीदारी के साथ आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में व्यापक स्तर पर सेल्फी अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी तहसीलों, ब्लॉकों और नगर निकायों मे भी सेल्फी अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया। कहा कि स्वयंं सहायता समूहों के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप तिरंगा निर्माण को सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने 11 अगस्त को व्यापक स्तर पर तिरंगा मेला और राष्ट्र भक्ति पर आधारित संगीत कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। इसमें छात्र–छात्राओं और स्थानीय कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही इस अवसर पर देशभक्ति धुनों पर आधारित बैंड वादन प्रतियोगिता के आयोजन हेतु भी निर्देशित किया। मेले में विभिन्न विभागों के तिरंगा थीम पर आधारित स्टॉल लगाने और खादी व ग्रामोद्योग विभाग और स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अधिक से अधिक तिरंगा बिक्री को सुनिश्चित करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि 09 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले वृहद कार्यक्रमों की रूपरेखा सम्बन्धित अधिकारी समय से तैयार कर लें। इस संदर्भ में उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने–अपने तहसीलों में संबंधित विभागों, उद्योग व व्यापार मंडलों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 08 अगस्त तक चलने वाले प्रथम चरण में विभिन्न विद्यालयों में तिरंगा आधारित कार्यक्रमों का आयोजन कराएं। उन्होंने द्वितीय चरण में वृहद आयोजनों जैसे काकोरी शताब्दी समापन वर्ष व विभाजन विभीषिका दिवस को व्यापक जनसहभागिता के साथ आयोजित करने का निर्देश दिया।
जनपद में व्यापक स्तर पर सेल्फी अपलोड करने का अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जगह–जगह तिरंगा सेल्फी प्वाइंट बनाएं, जहां लोग सेल्फी लेकर पोस्ट करें। उन्होंने कहा कि पूरे अभियान में स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, विद्यार्थियों सहित आमजन की भागीदारी को सुनिश्चित करें और इस अभियान को जनअभियान का रूप दें।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, एडीएम डॉ प्रशांत कुमार, डीडीओ श्री बी.एन. कन्नौजिया, पीडी राम दरश चौधरी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, डीआईओ प्रभाकर मणि त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव, सहायक आयुक्त उद्योग राकेश जायसवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।