August 9, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ड्रोन संचालन को लेकर थाना सिकंदरपुर में हुई अहम बैठक, दिशा-निर्देशों से कराया गया अवगत

सिकन्दरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना सिकंदरपुर परिसर में सोमवार को ड्रोन संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के सभी पंजीकृत ड्रोन संचालकों को आमंत्रित कर उन्हें कानून, सुरक्षा और संचालन से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष सिकंदरपुर ने ड्रोन उड़ान से संबंधित नियमों और सीमाओं को विस्तार से समझाते हुए कहा कि किसी भी सार्वजनिक या धार्मिक आयोजन, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों तथा संवेदनशील स्थलों के आसपास ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। सभी संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे उड़ान से पूर्व स्थानीय प्रशासन की अनुमति लें और निर्धारित ऊँचाई व क्षेत्र में ही ड्रोन का संचालन करें। इस दौरान ड्रोन का दुरुपयोग रोकने और सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी रखने को लेकर पुलिस और संचालकों के बीच समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में मौजूद सभी संचालकों ने पुलिस के निर्देशों को गंभीरता से लेने और नियमों का पालन करने का भरोसा दिलाया। इस पहल से क्षेत्र में ड्रोन संचालन को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।