August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवरिया मण्डल के 508 डाकघरों में APT IT 2.0 तकनीक का सफल रोलआउट

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय डाक विभाग की आधुनिकीकरण योजना के तहत देवरिया मंडल के 508 डाकघरों में Advanced Postal Technology (APT IT 2.0) का सफल क्रियान्वयन किया गया। अधीक्षक डाकघर अजय कुमार पाण्डेय ने देवरिया प्रधान डाकघर में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। APT IT 2.0 के लागू होने से स्पीड पोस्ट बुकिंग, डिलीवरी, ट्रैकिंग और ग्राहक सेवाओं में पारदर्शिता एवं सरलता आएगी। मोबाइल ओटीपी व एसएमएस अलर्ट के जरिए ग्राहक अब हर चरण की जानकारी पा सकेंगे।
पाण्डेय ने विभिन्न डाक योजनाओं की जानकारी दी और अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संदेश के साथ वृक्षारोपण भी किया गया। इस मौके पर सहायक अधीक्षक विवेकानंद सिंह, पोस्टमास्टर राजकुमार समेत IT टीम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।