July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जिला अस्पताल रविंद्रनगर धूस का आकस्मिक निरीक्षण किया।और निरीक्षण के क्रम में पैथोलॉजी, डेंगू वार्ड, सामान्य वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, सिटी स्कैन, डायलिसिस सेंटर, सीसीटीवी, बायोमैट्रिक अटेंडेंस आदि का निरीक्षण किया।
इस क्रम में विभिन्न वार्डों में जिलाधिकारी पहुंचकर वहां उपस्थित मरीज व मरीज के परिजनों से बातचीत किया, और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना, कि उनकी भर्ती कब हुई इसके बारे में जाना।
जिलाधिकारी ने सभी वार्ड के संबंधित स्टाफ व डॉक्टर को बुला कर उपस्थिति पुस्तिकाएं, मरीज से संबंधित रजिस्टर आदि को चेक किया।
वहां मौजूद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सत्येंद्र कुमार वर्मा को अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था, टूटे हुए फर्नीचर व डॉक्टर की अनुपस्थिति इत्यादि मुद्दों पर फटकार लगाई, तथा इन्हें दुरुस्त करने को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से पूछताछ के क्रम में पूछा कि जिला अस्पताल में कितने डॉक्टर्स की नियुक्ति है, कितने पद खाली हैं, कितने महिला/ पुरुष / विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद है, महीने में कितनी डिलीवरी की जानी है, जिला अस्पताल के साथ किन-किन एजेंसीज का कॉन्ट्रैक्ट है, संविदा पर नियुक्त डॉक्टर्स तथा विभिन्न स्टॉफ़ की संख्या कितनी है, बायोमैट्रिक अटेंडेंस का डाटा आदि के बारे में पूछताछ की।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में सफाई होनी चाहिए, साफ सफाई की व्यवस्था निरंतर हो, कोई भी व्यक्ति अस्पताल आता है, तो उसे सभी बेसिक सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए। इसमें उनके बैठने की व्यवस्था व सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। डॉक्टर समय से अस्पताल आएं। यदि किसी कंपनी की सेवा खराब है तो उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया जाए, बायो मेडिकल वेस्ट की टीम अस्पताल में लगातार बायोमेडिकल कलेक्शन करती रहे। कागज में अटेंडेंस लगाने से काम नहीं चलेगा।