Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपेड़ गिरने से पिकअप सवार दो लोगों की मौत, सड़क पर घंटों...

पेड़ गिरने से पिकअप सवार दो लोगों की मौत, सड़क पर घंटों बाधित रहा आवागमन

देवरिया के मईल थाना क्षेत्र की घटना, शवों की नहीं हो सकी शिनाख्त

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ गांव के पास रविवार की रात एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बलिया से मछली लेकर गोरखपुर जा रही पिकअप वाहन पर अचानक एक पेड़ गिर गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दोनों व्यक्ति उसकी चपेट में आ गए।

हादसा रविवार रात लगभग 11 बजे हुआ, जब लगातार हो रही बारिश के बीच भागलपुर-सलेमपुर मार्ग पर पिकअप जैसे ही जमुआ गांव के पास पहुंची, तभी सड़क किनारे का पेड़ टूटकर अचानक वाहन पर गिर पड़ा। पेड़ गिरने से वाहन सवार दोनों व्यक्ति उसमें ही दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे के कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था। पुलिस ने पेड़ हटवाकर कई घंटे की मशक्कत के बाद यातायात बहाल कराया।

प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पिकअप गोरखपुर के एक मछली व्यापारी के लिए मछली लेकर जा रही थी। व्यापारी को सूचना दी गई है, उसके आने के बाद ही मृतकों की पहचान हो सकेगी।

यह हादसा लगातार हो रही बारिश के कारण कमजोर पेड़ों के गिरने की आशंका को और मजबूत करता है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि सड़क किनारे खतरनाक पेड़ों की छंटाई कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments