
बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
भानपुर क्षेत्र के अंतर्गत बरगदवा से चैसार को जोड़ने वाला मार्ग खराब हो गया है। ग्राम पिरैला गरीब और चैसार में सड़क धंसकर गड्ढे में तब्दील हो गई है।
इस मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को इन गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है, यह रास्ता बरगदवा से चैसार तक लगभग 6 किलोमीटर की दूरी में फैला है और कई गांवों को आपस में जोड़ता है।
स्थानीय निवासियों में रामगोपाल, अंबिका, जनार्दन, अवधेश और रामानुज सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए। ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के कारण उन्हें रोजमर्रा के कामों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसी रास्ते से स्कूल के बच्चों को आने-जाने में बड़ी समस्या हो रही है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान