देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामपुर कारखाना पुलिस ने गो-तस्करी के मामले में वांछित आरोपी को दबोच लिया।थाना स्थानीय पर दर्ज मुकदमा संख्या 179/2025, धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त नन्हे पासवान पुत्र राजेन्द्र पासवान, निवासी मोहनपट्टी टोला नौतन हथियागढ़, थाना रामपुर कारखाना को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवरिया मोड़ हेतिमपुर के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास पुराना है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, पशु क्रूरता, लापरवाही से मौत और मारपीट जैसे मामलों में चार मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक नीरज सिंह यादव, कांस्टेबल सुशील कुमार यादव, विमलेश कुमार यादव और संतोष कुमार यादव शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गो-तस्करी के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES