
राफा/गाजा (राष्ट्र की परम्परा विशेष रिपोर्ट) गाजा पट्टी में जारी मानवीय संकट के बीच एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। इजराइल समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) द्वारा संचालित सहायता वितरण केंद्रों के पास उस समय गोलीबारी की गई जब बड़ी संख्या में भूखे फलस्तीनी नागरिक भोजन लेने के लिए वहां एकत्र हुए थे। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल हैं। ग़ौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इजराइल ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते सीमित मानवीय सहायता शुरू करने की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य था कि गाजा के 20 लाख से अधिक नागरिकों तक भोजन और जीवनरक्षक सहायता पहुंचाई जा सके। लेकिन संयुक्त राष्ट्र, मानवीय संगठन और स्थानीय फलस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि: सहायता अभी भी बेहद सीमित मात्रा में पहुंच रही है। अधिकांश सामग्री इजराइली मंजूरी की प्रतीक्षा में सीमा पर रुकी हुई है। गाजा के भीतर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दक्षिणी गाज़ा के राफा शहर के शाकौश क्षेत्र में गोलीबारी की गई। यह स्थल GHF द्वारा संचालित सहायता केंद्र से केवल कुछ सौ मीटर की दूरी पर है। नासिर अस्पताल (खान यूनिस) में दो शव और कई घायल पहुंचाए गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की है कि पीड़ित आम नागरिक थे, जो सहायता लेने आए थे। इसी बीच, जवैदा और दीर अल-बलाह कस्बों के बीच एक फलस्तीनी परिवार के घर पर हुए हमले में माता-पिता और तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है। इजराइली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि उसे इस क्षेत्र में अपने सैनिकों द्वारा किसी भी गोलीबारी की जानकारी नहीं है। GHF ने भी दावा किया कि उसके ठिकानों के पास कोई घटना नहीं घटी। हालांकि, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन प्रमुख फारेस अवाद ने बताया कि इजराइली नियंत्रण वाले ज़िकिम क्रॉसिंग के पास सहायता ट्रकों की सुरक्षा कर रहे फलस्तीनियों पर हमला किया गया, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए। गाजा के दक्षिण में विस्थापितों के तंबुओं पर हुए दो अलग-अलग हमलों में भी पांच शव नासिर अस्पताल लाए गए हैं। स्थानीय संगठनों का कहना है कि मानवीय संकट गहरा रहा है और सहायता की गति व मात्रा दोनों अपर्याप्त हैं।