July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l बलिया में श्रीराम गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर बलिया में उमड़ा आस्था का जन सैलाब। गंगा में लगाई आस्था की डुबकी। कार्तिक पूर्णिमा पर हर साल लाखो श्रद्धालु पहुंच कर गंगा में आस्था की डुबकी लगाते है। भृगु क्षेत्र बलिया में गंगा में स्नान का पौराणिक इतिहास रहा है। इसके लिए भक्तों की भारी भीड़ कल शाम से ही घाट के किनारे पहुंचने लगी थी। सुरक्षा दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहीं व डॉग और बम स्कॉट की टीम भी निगरानी में लगी रही। चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी रही। तथा इस आस्था के कुंभ में जगह-जगह समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं के लिए राहत शिविर लगाकर भव्य भंडारा, दवा, चाय इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान व पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना किया।