
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरियारपुर पुलिस ने शनिवार को गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल के पर्यवेक्षण में कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर बरियारपुर थाना पुलिस ने आरोपी रामप्रवेश पासवान पुत्र स्वर्गीय शिवदत्त प्रसाद, निवासी सहजौर, थाना सलेमपुर, जनपद देवरिया को देवरिया-सलेमपुर मेन रोड पर अहिलवार गांव के मोड़ के पास से दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, रामप्रवेश पासवान के खिलाफ थाना सलेमपुर में मु.अ.सं. 178/2025 धारा 2(B)(XVII) व 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी टीम में शामिल थे: थानाध्यक्ष त्रिवेन्द्र कुमार मौर्य, कांस्टेबल अखिलेश गुप्ता, रविकान्त राजभर, राहुल चौहान और महिला कांस्टेबल चांदनी चौधरी (थाना बरियारपुर)।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान