
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)तहसील कसया सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं और विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ, निर्धारित समयावधि में किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपूर्ण निपटारा सुनिश्चित होना चाहिए।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए थानाध्यक्षों को राजस्व विभाग की सहायता से टीम बनाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।आयोजन में कुल 59 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 38 (5 का मौके पर निस्तारण), पुलिस विभाग के 9, विकास विभाग के 3 और अन्य विभागों के 9 मामले शामिल रहे। शेष मामलों को संबंधित विभागों को समयसीमा में निपटाने के निर्देश दिए गए।कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार, परियोजना निदेशक पीयूष, प्रभारी सीएमओ डॉ. ब्रजनंदन, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका, डीसी मनरेगा राकेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष, कानूनगो और लेखपाल मौजूद रहे।
More Stories
भारत क़े डिजिटल स्वाधीनता और तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ाने की चर्चा जोरों पर!
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत