देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया द्वारा उत्तर प्रदेश सिविल प्रक्रिया जिला न्यायालय मध्यस्थता नियमावली, 2021 के अंतर्गत 10 मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित अधिवक्ताओं का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।
आवेदन हेतु न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव रखने वाले अधिवक्ता, सेवानिवृत्त न्यायाधीश या 15 वर्ष के अनुभवी विशेषज्ञ पात्र होंगे। आवेदन पत्र के साथ बार काउंसिल पंजीयन संख्या, बार एसोसिएशन से चरित्र प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है।
आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025, सायं 5:00 बजे तक निर्धारित है। आवेदन प्रपत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया कार्यालय से सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी जनपद न्यायालय की वेबसाइट से भी प्राप्त की जा सकती है।
More Stories
पालतू गुंडों का आतंक: कभी मेरठ में जवान बंधा, कभी देवरिया में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या
जाम में फंसी शराब लदी कार लूटी, भीड़ बोतलें लेकर फरार – बिहार में शराबबंदी पर उठ रहे सवाल
विपक्ष ला सकता है सीईसी ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव