शाहजहांपुर/(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर में लंपी वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। गोवंशीय पशुओं को समुचित इलाज मुहैया करवाया जा रहा है। इस बीमारी में डायल 112 पुलिस, भी ग्रामीणों की सहायता कर रही है। लेकिन जैतीपुर स्थित राजकीय पशु अस्पताल के प्रभारी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद शोबान के मनमाने रवैए से ग्रामीणों में रोष है।
मंगलवार शाम जैतीपुर क्षेत्र के ग्राम आलमपुर, में लंपी वायरस से पीड़ित गोवंश सूचना पर पहुंची डायल 112 पीआरवी 1379 को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। पीआरवी के रोहित कुमार सैन ने बताया, जब उन्होंने गाय के इलाज को लेकर प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी से फोन पर बात करने की कोशिश की तो फोन बंद मिला,फिर उन्होंने पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ आशीष बघेल से बात की तो फोन पर ही समुचित इलाज बता कर आवश्यक जानकारी दी।
More Stories
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक
सम्मय माई मन्दिर प्रांगण में बने हनुमान जी की मन्दिर में रखी मुर्ति को शरारती तत्वों ने किया खंडित
साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है वीर बाल दिवस