देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) आज मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्रकार के पेंशन एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रगति की समीक्षा की गयी। वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण में विकास खण्ड भलुअनी में 7, बरहज 10, भटनी 11, भाटपाररानी 15 एवं रूद्रपुर में मात्र 19 आधार प्रमाणीकरण 31 अक्टूबर से 08 नवंबर तक कराया गया है जो सबसे कम प्रगति है। जहेन्द्र यादव स०वि०अ० (स०क०) भलुअनी को प्रतिकूल प्रविष्ट एवं मनोज सिंह स०वि०अ० (स०क०) बरहज को कठोर चेतावनी प्रदान की गयी। समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को प्रत्येक विकास खण्ड में प्रतिदिन कम से कम 100 पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु तथा प्रगति से प्रत्येक दिवस जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
निराश्रित महिला पेंशन / विधवा पेंशन विधवा पेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड भागलपुर में 27 एवं भाटपाररानी में 18 आवेदन पत्र खण्ड विकास अधिकारी के पोर्टल पर सबसे अधिक लम्बित पाया गया, जिन्हें दो दिन के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए गये।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सभी खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विकास खण्ड से 20-20 पात्र आवेदन पत्रों को पूर्ण कर 02 दिवस के अन्दर जांचोपरान्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।
More Stories
परोपकार से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नही – सुधाकर गुप्त
ग्रामीणो ने बंदरों को पकड़वाये जाने की मांग की
यूपी महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी शिफा खातून को जिपंस कमलेश पांडेय ने किया सम्मानित